50 विधायकों समेत मंत्रियों पर आयकर विभाग का नोटिस, 10 दिनों में जवाब मांगा

7/29/2019 1:12:37 PM

भोपाल: विधायकों द्वारा चुनावों के दौरान किया गया खर्च उन पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल,आयकर विभाग ने चुनाव के दौरान आय की सही जानकारी नहीं देने पर मध्य प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को नोटिस भेज दिया है जिनमें नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और मंत्री लाखन सिंह समेत 50 विधायकों के नाम शामिल हैं।

आयकर विभाग ने चुनाव जीतने के वाले सभी 230 विधायकों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज की जांच करने के बाद पाया कि इनमें से 50 विधायकों की आय संपत्ति में गड़बड़ी है।कई विधायको ने अपने पैन कार्ड की जानकारी नहीं दी है जिससे चुनाव आयोग को सबसे ज्यादा समस्या आई है। वहीं, 19 विधायकों के पैन कार्ड की जानकारी चुनाव आयोग के पास नहीं थी जिसके चलते इस सभी को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत समन जारी किए गए हैं, और इनसे 10 दिनों में जबाव मांगा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News