छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स की रेड, कारोबारियों के घर और ऑफिस में की जांच
Wednesday, Mar 09, 2022-12:52 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): रायपुर में रोड कांट्रेक्टर विनोद जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने सुबह सवा 7 बजे दबीश दी। आयकर विभाग की टीम ने एक साथ रायपुर, जशपुर समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने रायपुर के रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत में दबिश दी।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जिसके बाद आयकर विभाग के 2 दर्जन से अधिक आधिकारियों ने छापेमारी की। इसमें जशपुर निवासी विनोद जैन समेत कई और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश की सूचना सामने आई है। कारोबारी के मैनेजर के घर अशोका रतन में टीम पहुंची। इसके अलावा कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग समेत कई जिलों में आईटी रेड हुई है।