पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से इंद्रप्रकाश सिंह को मिली राहत, ग्रीन एनर्जी को बताया आम जनता के लिए वरदान
Friday, Jul 04, 2025-06:24 PM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए न केवल आर्थिक राहत का माध्यम बन रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में भी एक प्रभावी पहल साबित हो रही है। अम्बिकापुर निवासी इंद्रप्रकाश सिंह ने इस योजना का लाभ उठाकर बिजली बिल से पूरी तरह मुक्ति पा ली है।इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके घर का बिजली कनेक्शन उनकी माता सुशीला सिंह के नाम पर है और पहले हर माह आने वाला भारी-भरकम बिजली बिल उनके घरेलू बजट को प्रभावित करता था। लेकिन अप्रैल 2025 में उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी मिलने के बाद 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल अपने मकान की छत पर स्थापित कराया।
इस योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 रुपये और राज्य सरकार से 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्राप्त हुई। सोलर पैनल के संचालन के तीन महीने बाद आज उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अब वे अपनी घरेलू जरूरत की बिजली खुद उत्पन्न कर रहे हैं और अतिरिक्त बिजली ग्रिड को भी सप्लाई कर रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक राहत के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है।
उन्होंने इस योजना को ग्रीन एनर्जी की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। इंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि यह योजना आम नागरिकों के लिए सचमुच एक वरदान है, जो उन्हें न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी बना रही है।
उन्होंने अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें, स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं। प्रदेश में यह योजना बड़ी संख्या में लोगों को सशक्त बना रही है और छत्तीसगढ़ ग्रीन एनर्जी की ओर आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।