नरसिंहपुर: कार्मेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, कुछ इस प्रकार किया देश के शहीदों को याद

Thursday, Jan 26, 2023-11:42 AM (IST)

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): नरसिंहपुर के करेली की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मनमोहन पटेल का आगमन हुआ। प्राचार्य फादर वर्गिस ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना गीत, राष्ट्रभक्ति नृत्य, नाटक, संस्कृत भाषण, समूह गान एवं समूह नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि "हमें अपने देश के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव हमेशा अपने मन और हृदय में बनाए रखना चाहिए। उनके ही प्रयासों से और बलिदानों से आज हमारा देश स्वतंत्र, खुशहाल एवं समृद्ध है।

PunjabKesari

"प्राचार्य फादर वर्गिस ने संविधान की उद्देशिका को पढ़कर सुनाया और सभी को हमारे संविधान के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य और फादर वर्गिस ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रा आफिया नूरी ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News