48 घंटे से लापता भारतीय सेना का जवान, वाराणसी एयरपोर्ट पर खुद कैंसिल कराया टिकट, परिवार परेशान
Wednesday, Dec 17, 2025-10:41 AM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली से मणिपुर ड्यूटी के लिए निकला भारतीय सेना के जवान शैलेष कुमार दुबे का पिछले 48 घंटे से परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों के मुताबिक शैलेष भारतीय सेना की 4 महार रेजीमेंट में तैनात थे.इनके पिता जीवन प्रकाश दुबे ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
शैलेश कुमार दुबे सिंगरौली जिले के ग्राम कुंडा पचोर के निवासी हैं.तीन दिन पहले 14 दिसंबर को वैढ़न से वाराणसी के लिए निकले थे.सुबह 7 बजे वाराणसी से दिल्ली की फ्लाइट थी.लेकिन शैलेश फ्लाइट में नहीं चढ़ा.शैलेश के लापता होने को परिजनों ने चिंताजनक बताया है.
सिंगरौली प्रशासन से गुहार लगाने के बाद उनके पिता उन्हें ढूंढने के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं.उन्होंने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर उन्हें जानकारी मिली है कि फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी होते ही शैलेश टिकट कैंसिल करवाकर एयरपोर्ट से बाहर निकले हैं इसके बाद से शैलेश का पता नहीं चल पाया है.

