Vande Bharat ट्रेन में टिकट कराना है, तो देना होगा OTP, और.... जानिए क्या है पूरा नियम

Thursday, Dec 04, 2025-02:10 PM (IST)

भोपाल: आने वाले दिनों में अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। शताब्दी एक्सप्रेस के बाद अब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande bharat) में भी वन टाइम पासवर्ड (OTP) के आधार पर टिकट रिज़र्वेशन की नई सुविधा शुरू कर दी गई है। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और दलाली सिस्टम पर रोक लगाने के लिए भोपाल रेल मंडल ने यह सिस्टम लागू किया है।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा। जैसे ही यात्री टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे, उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट सफलतापूर्वक बुक हो सकेगा।

ओटीपी से बढ़ेगी टिकट की उपलब्धता
नई प्रणाली से फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लॉक करने वाले एजेंटों की चालें अब मुश्किल होंगी। क्योंकि ओटीपी सिर्फ असली यात्री के मोबाइल पर आएगा, इसलिए ब्लॉकिंग कम होगी और असली यात्रियों के लिए टिकटों की उपलब्धता बढ़ेगी। इसके अलावा बुकिंग अधिक सुरक्षित होगी, कैंसिलेशन और रिफंड की समस्याएं कम होंगी, रेलवे को रिकॉर्ड और ट्रैकिंग में सुविधा मिलेगी।   

OTP सही समय पर डालना होगा जरूरी
यात्री तभी टिकट बुक कर पाएंगे जब मोबाइल पर आया ओटीपी सही समय पर दर्ज किया जाए। इसलिए बुकिंग से पहले सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर सक्रिय हो और नेटवर्क सही मिल रहा हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News