Train cancel: पंचवेली एक्सप्रेस और भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस की इस तारिक तक सेवा रद्द
Sunday, Feb 12, 2023-11:13 AM (IST)

बैतूल (विनोद पतारिया): पंचवेली एक्सप्रेस और भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस को रेलवे (Indian Railway) ने 24 फरवरी तक रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि रतलाम मंडल (Ratlam Division) में इंटरलॉकिंग कार्य (Interlocking work) के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है। इसी के चलते बैतूल में रुकने वाली इंदौर छिंदवाड़ा भंडारकुंड पंचवेली एक्सप्रेस (Indore Chhindwara Panchvalley express) को रेलवे ने रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।
पंचवेली एक्सप्रेस (Panchvalley Express) का बैतूल सहित जिले के आमला, घोड़ाडोंगरी, बोरदेही और मरामझिरी में स्टापेज है। इसके साथ ही बैतूल छिंदवाड़ा भंडारकुंड एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। वहीं जबलपुर से अमरावती जाने वाली जबलपुर अमरावती ट्रेन को 12 फरवरी को अमरावती की जगह केवल नागपुर तक ही चलाया जाएगा।
ये ट्रेन रहेगी प्रभावित
- 19344 भंडारकुंड- छिंदवाड़ा- इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
- 09590 भंडारकुंड- छिंदवाड़ा- बैतूल एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
- 09589 बैतूल- छिंदवाड़ा- भंडारकुंड एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
- 19343 इंदौर- छिंदवाड़ा- भंडारकुंड पंचवेली एक्सप्रेस 10 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी
- 12160 जबलपुर से अमरावती यह ट्रेन 12 फरवरी को अमरावती की बजाय केवल नागपुर तक जाएगी
- 12159 अमरावती जबलपुर यह ट्रेन 13 फरवरी को अमरावती के बजाय नागपुर से स्टार्ट होगी।
- काटोल-नरखेड़ स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज की अवधि बढ़ाई गई है।
- 12405 और 12406 गोंडवाना एक्सप्रेस के काटोल स्टेशन पर स्टॉपेज को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
- 12405 एवं 12406 के स्टॉपेज को नरखेड स्टेशन पर आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
- 12409 एवं 12410 के स्टॉपेज को काटोल में अगले आदेश मिलने तक बढ़ा दिया गया है।
- 12409 एवं 12410 के स्टॉपेज को नरखेड स्टेशन पर आगामी आदेश मिलने तक बढ़ा दिया गया है।
- 18238 एवं 18237 के नरखेड़ स्टेशन पर स्टॉपेज को आगामी आदेश मिले तक बढ़ा दिया गया है।
- 12967 एवं 12968 का काटोल स्टेशन पर स्टॉपेज आगामी आदेश तक यथावत रहेगा।