indore में 17 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, सालों से कब्जा करके कर रहे थे commercial use

4/12/2022 12:47:08 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर (indore) में अवैध निर्माणों (iillegal construction) को हटाने या फिर तोड़े जाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एमजी रोड थाने (mg road police station) से लगी शिवाजी मार्केट पार्किंग भवन (shivaji market parking bhavan) से 17 अवैध दुकानों को निगम की टीम ने हटाया। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (nigam commissioner pratibha pal) के निर्देश पर मंगलवार को सरकारी जमीन को मुक्त कराने निगम का अमला पहुंचा। इस दौरान कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि झोन 3 सरकारी जमीन पर 15 लोगों ने अवैध 17 दुकानें बनाई रखी थी। जिससे सड़क भी बाधक हो रही थी।

PunjabKesari

लंबे अरसे से सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा 

दरअसल कुछ दिन पहले 17 दुकान को खाली कराने के लिए निगम ने दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया था। जिस पर मंगलवार को दुकाने हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दरअसल इंदौर नगर निगम (indore nagar nigam) से मुख्यालय के पास लगी शिवाजी मार्केट के पार्किंग भवन में 17 अवैध दुकानों को निगम की टीम ने हटाया। पिछले लंबे समय से सरकारी जमीन पर कुछ परिवारों ने अवैध कब्जा कर लिया था और कमर्शियल के तौर पर दुकानें संचालित की जा रही थी। जिसके कारण एमजी रोड (mg road) का यातायात भी प्रभावित हो रहा था। जिसको लेकर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में तीन जेसीबी मशीन की मदद से 17 दुकानों को मौके से हटाया गया। हालांकि इस दौरान पीड़ित लोग दुकाने नहीं हटाने की अपील कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने किसी की भी एक ना सुनी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News