MP News: तांत्रिक के तंत्र से पैदा नहीं हुई संतान तो बदला लेने के लिए उसके बेटे पर चलाई गोली, दो गिरफ्तार...

Wednesday, Mar 27, 2024-12:10 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गोपुर चौराहे पर एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली चलाई जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा लगातार इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस के द्वारा सैकड़ो की संख्या में सीसीटीवी फुटेज इस घटना के आसपास के क्षेत्र पर तलाशे गए। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


 जिन्होंने फरियादी पर हमला करना कबूल किया है। वहीं इस मामले में यह बात सामने आई है कि गोली लगने से घायल युवक के पिता किसी तरह की तांत्रिक क्रिया करते हैं, जिन्होंने मुख्य आरोपी को बच्चा होने की बात कह कर तंत्र क्रिया में उलझा रखा था।

PunjabKesari

वहीं तांत्रिक क्रिया में फायदा ना होने के चलते ही आरोपी ने तांत्रिक को धमकी दी थी। अगर उसे बच्चा नहीं हुआ तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा और इस बात के चलते आरोपियों ने फरियादी पर जानलेवा हमला किया था, वहीं फिलहाल पुलिस हथियार और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News