कबूतर खाना और मच्छी बाजार इलाके में होगी बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन और नगर निगम ने जारी किए नोटिस
Saturday, Jun 29, 2024-08:37 PM (IST)

इंदौर ( सचिन बहरानी ) : इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा शहर की नदी, तालाब और नालों की सफाई के साथ ही यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासन के द्वारा लगभग सभी मकान, दुकान और भवन की सूची बनाकर नगर निगम को सौंप दी है जिसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और यहां से निर्माणों को हटा रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इंदौर के कबूतर खाना और मच्छी बाजार में मौजूद कान्ह नदी और नालों के पास बड़ी संख्या में मकान चिन्हित किये गए है। नोटिस जारी करने की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही यहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों में शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है कि शहर के जल स्त्रोत को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।