इंदौर दूषित पानी कांड: कांग्रेस का एमपीभर में प्रदर्शन, खंडवा में विधायक के घर के सामने हंगामा
Sunday, Jan 04, 2026-03:47 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल की आपूर्ति से बड़ा संकट खड़ा हो गया है। नर्मदा पाइपलाइन में सीवेज का पानी मिलने के कारण क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप फैल गया, जिससे अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले के बीच मीडिया के सवालों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में खंडवा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक कंचन तनवे के निवास के सामने प्रदर्शन किया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफे की मांग की। दूषित पेयजल से हुई मौतों के विरोध में कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि जब मीडिया ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस गंभीर मुद्दे पर सवाल किए, तो उन्होंने भड़कते हुए कहा -
“फोकट के सवाल मत पूछो” और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
कांग्रेस ने इस बयान को अहंकार और असंवेदनशीलता का प्रतीक बताया। शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि जनता की जान जाने के बाद भी मंत्री का ऐसा रवैया शर्मनाक है और वे नैतिकता के आधार पर पद पर बने रहने के अधिकारी नहीं हैं।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक कंचन तनवे को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उनके घर पर मौजूद न होने के कारण ज्ञापन सीएसपी अभिनव बारंगे को सौंपा गया।

