इंदौर निगम कमिश्नर ने बताया एक साल का अनुभव, बोले- जल्द ही शहर को हरियाली में भी नंबर-1 बनाएंगे
Saturday, Mar 15, 2025-05:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को इंदौर निगम की कमान संभाले हुए एक साल हो गए हैं। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम जनप्रतिनिधि ने आज उनका सम्मान किया और उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा ने अपने काम और अनुभव को भी साझा किया। इस दौरान उन्होंने इंदौरवासियों की जमकर तारीफ भी की। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर नगर निगम की टीम बहुत अच्छी है। सभी के साथ एक काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। सफाई व्यवस्था हो या फिर अन्य मिशन शहर के लोग, हर अभियान में सहयोग करते हैं और इस अभियान को सफल बनाने में जुट जाते हैं। फिलहाल नगर निगम के द्वारा प्लांटेशन के साथ ही कान्ह और सरस्वती नदी को भी साफ करने का काम किया जा रहा हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है।
फिलहाल निगमायुक्त शिवम वर्मा के कार्यकाल में शहर की सफाई व्यवस्था में असर देखने को मिला है। अब देखना होगा कि उनके नेतृत्व में इंदौर शहर एक बार फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का मुकाम हासिल कर पाता है या नहीं।