दूषित पेयजल मामले में बड़ी कार्रवाई.. CM मोहन के निर्देश पर इंदौर नगर निगम के अफसरों पर गिरी गाज!

Friday, Jan 02, 2026-04:21 PM (IST)

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के भागीरथ पुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति के गंभीर मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन ने इस प्रकरण में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं अपर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से इंदौर से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने का भी निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने आज सुबह मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंदौर के दूषित पेयजल प्रकरण की समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव (नगरीय प्रशासन एवं विकास) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि इंदौर नगर निगम में आवश्यक पदों पर तत्काल प्रभाव से पदस्थापना सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई न जाए और आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News