इंदौर पार्षद जीतू यादव-कमलेश कालरा विवाद मामला: हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
Thursday, Jan 09, 2025-02:53 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों दो पार्षदों में हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने कमलेश कालरा के घर हमला कर दिया था। उसी मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
बता दे पिछले दिनों भाजपा के वार्ड 65 पार्षद कमलेश कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव को लेकर फोन पर नगर निगम कर्मचारी को कुछ गलत बोल दिया था जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने कमलेश कालरा के घर के हमला कर बेटे और मां के साथ अभद्रता की थी और घटना के वीडियो वायरल भी हुए थे जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी। इस पूरे मामले में एसीपी देवेंद्रसिंह धुर्वे ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला दर्ज किया। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही बाकि युवकों की पहचान कर ली गई है। उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।