अपराधों की राजधानी बनता जा रहा इंदौर, 15 घंटे में हुई 3 हत्या से दहला शहर

Saturday, Oct 03, 2020-08:49 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचोली मरदाना में फिर एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सपनों का शहर इस वक्त अपराधियों का गढ़ बन गया है। आपको बता दें कि पिछले 15 घंटे में शहर इंदौर में हुई इस हत्या को मिलाकर तीन हत्या पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज की गई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Crime, Murder, Police, Killers

इंदौर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने की बात काफी समय से करती आ रही है, और इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं होगा कि कुछ हद तक पुलिस को कामयाबी के हाथ लगी है। लेकिन बड़े शर्म की बात है कि, छोटे छोटे मामलों में शहर में हत्याओं का दौर भी लगातार जारी है। पिछले 15 घंटे में अपराधियों ने पुलिस के लिए सिरदर्द और बढ़ा दिया है, क्योंकि तीन हत्याएं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई हैं। शनिवार देर शाम इंदौर के बिचोली इलाके में चेतन नामक युवक को चाकू से गोदकर आरोपियों ने पहले घायल किया और फिर इलाज के दौरान चेतन की मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम सीन से सबूत जुटाने का प्रयास किया और फिर हुए घटनाक्रम को लेकर मीडिया से प्राप्त जानकारी शेयर की। मृतक के पिता की मानें तो चेतन का शराब पीने के बाद आरोपियों से विवाद हुआ था। आपको ये भी बता दें कि पिछली दो हत्याओं में भी शराब के विवाद के बाद ही हत्या को अंजाम देना समाने आया है। पुलिस के आला अधिकारी भी फिलहाल हुई हत्या के मामले में खुले तौर से कुछ भी कहने से बचते हुए हमेशा की तरह हुई हत्या में कम ही जानकारी और हत्यारों की तलाश की बात कहते दिखे। 
 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Crime, Murder, Police, Killers


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News