इंदौर महापौर दुबई में ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, सिटी डेवलपमेंट प्लान पर देंगे प्रेजेंटेशन

Monday, Oct 28, 2024-06:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : 31 अक्टूबर को दुबई में होने वाली ब्रिक्स देशों के ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। उन्हें इस सम्मेलन का चैयरमैन नियुक्त किया गया है । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ब्रिक्स और सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे। महापौर 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे और 31 अक्टूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे। साथ ही सम्मेलन में नागरिकों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव सम्मेलन में भारत की और से शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी महापौर को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News