इंदौर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण मुहिम के तहत 50 से ज्यादा दुकानें हटाई

Thursday, Jan 02, 2025-11:39 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजेंद्र नगर स्थित रेत मंडी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम में भारी पैमाने पर अतिक्रमण लोगों के द्वारा कर लिया गया था। जिसका कोर्ट में केस चल रहा था और कोर्ट में केस इंदौर विकास प्राधिकरण जीतने के बाद उन्होंने इंदौर नगर निगम से अतिक्रमण मुहिम चलाने का आग्रह किया था। इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग पर ही आज इंदौर की नगर निगम का रिमूवल दस्ता के द्वारा रेत  मंडी क्षेत्र में बनी 70 से अधिक कच्ची पक्की दुकानों को हटाने का काम किया गया। 

नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग के चलते इंदौर नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई इंदौर नगर निगम की नहीं है चुकी इंदौर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। नगर निगम की टीम के द्वारा एक गाय का बड़ा हटाने पर बजरंगियों ने हमला कर बहुत बुरी तरीके से निगम के अधिकारी कर्मचारियों को रोड़ पर दौड़ा-दौड़ा के पिटा था।

PunjabKesari उसके बाद आज इस कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी क्योंकि पर्याप्त पुलिस बल हमारे साथ था। इस कारण हम 50 से अधिक दुकानें सुबह 6 बजे हटाने में कामयाब हुए और यह मुहिम हमारी आज पूर्ण हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News