दिलजीत दोसांझ के खिलाफ इंदौर नगर निगम का एक्शन, शो के आयोजकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Tuesday, Dec 24, 2024-05:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो ने प्रशंसकों का भले ही खूब मनोरंजन किया हो, लेकिन इस शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इंदौर नगर निगम ने शो के आयोजकों पर मनोरंजन टैक्स बकाया होने पर गंभीर रुख अपनाने की योजना बना ली है। नगर निगम के राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि आयोजकों को टैक्स भुगतान के संबंध में शो से पहले और बाद में नोटिस जारी किए गए थे।

PunjabKesari

हालांकि, आयोजकों की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते नगर निगम ने अब आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जिसमें आयोजकों के द्वारा अब तक नगर निगम को सीए की रिपोर्ट तक नहीं भेजी है।

PunjabKesari

अधिकारियों का दावा है कि इंदौर में आयोजित हुए दिलजीत दोसांझ शो पर नगर निगम ने 2 करोड़ रूपए का मनोरंजन टैक्स लगाया है। दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े कलाकार का मामला होने से नगर निगम के अधिकारी भी सोच समझकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News