इंदौर पुलिस और बजरंग दल के विवाद का एक और CCTV आया सामने, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां

Thursday, Jun 22, 2023-11:52 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते रविवार बजरंग दल द्वारा बढ़ती नशाखोरी और अन्य मामलों को लेकर पलासिया थाने का घेराव किया था। जहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचकर चक्का जाम भी किया था। पूरे मामले में पुलिस ने बर्बरता पूर्वक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। पूरे मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते रविवार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में पलासिया थाने पहुंचकर क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी और नशे के कारोबार को लेकर पलासिया चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था और थाने का घेराव कर दिया था। वही पुलिस प्रशासन द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया था जिससे राजनीति भी गरमा आई थी। ताबड़तोड़ पलासिया थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया था।

PunjabKesari

वही डीसीपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच एडीजी विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं। वहीं बजरंग दल ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी अब पूरी घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस प्रशासन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News