Vehicle Silencer चुराने वाली गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बाकियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली रवाना

Monday, Sep 26, 2022-04:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस (indore police) ने इको गाड़ियों के साइलेंसर (Vehicle Silencer) चुराने वाली गैंग के 5 सदस्यों की गिरफ्तार किया है। पुलिस (police) ने आरोपियों से धारदार हथियार और चोरी साइलेंसर भी बरामद किया है। आरोपियों ने 25 से ज्यादा सायलेंसर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है।अब पुलिस दीगर चोरियों की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।  

अलग- अलग टीम बनाकर दी दबिश 

दरअसल इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मित्रबंधु नगर में नेक्सा शोरूम में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने 2 अलग-अलग टाइम बनाकर मौके पर दबिश दी और 5 आरोपी बिलाल खां, अकरम, कल्लू, वाहिद और समीर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी खजराना के रहने वाले हैं। डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार हाथियार जब्त किये हैं। 

दिल्ली के लिए इंदौर पुलिस की टीम रवाना 

डीसीपी के मुताबिक सभी आरोपियों को थाने लेकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल आरोपी इको गाड़ी के साइलेंसर चोर गिरोह के हैं और आरोपियों ने साइलेंसर चोरी की 25 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कुबूला किया है। इको कार में लगने वाले साइलेंसर में प्लेटिनम नामक पदार्थ होता है। उसी को चुराने के लिए साइलेंसर को चुराते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी लाखों रुपए में दिल्ली के व्यापारी को साइलेंसर बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है। चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले व्यापारी के पकड़े जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News