Indore News: नशे पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 70 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार ,पूछताछ जारी

5/31/2024 3:24:04 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद लगातार पुलिस ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जोन वन में पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉक के तहत 70 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें इंदौर शहर अपराधों की राजधानी बनने की ओर बढ़ता जा रहा है और इसका मुख्य कारण है नशे में अपराधियों द्वारा अपराध करना।

PunjabKesariइसकी रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के आदेश पर जोन वन की पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉक के तहत एक बड़ा अभियान चलाया। जिसमें गांजा, ब्राउन शुगर ,भांग व अन्य नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। जिन से गांजा ,कोरेक्स सिरप ,ब्राउन शुगर और नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस अब सभी ड्रग्स पैडलरों से नशे का सामान कहां से लाते हैं और किन लोगों को बेचते हैं उसकी तहत तक जाने के लिए सभी पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News