इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Thursday, Oct 17, 2024-03:33 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले दिनों लसूड़िया क्षेत्र में एक महिला का ATM  कार्ड बदल कर हज़ारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरे के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिनसे 50 से अधिक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों एक महिला ATM पर गई थी तभी वहां पर दो युवक पहले से मौजूद थे उन्होंने मदद के नाम पर महिला का ATM कार्ड बदल दिया और उसके बाद उसमें से रुपए निकाल लिए और फ़रार हो गए।

PunjabKesari महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले में एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि शिकायत आयी थी उसी आधार पर दो युवक नागेंद्र और उसके साथी को पकड़ा पुलिस ने उनकी तलाशी में 50 से अधिक ATM कार्ड बरामद किए हैं ,वहीं वह इंदौर में ही कुछ और वारदात को भी अंजाम दे चुके हैं। इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी इन आरोपियों ने घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News