दो बदमाशों के साथ पैसे मांगने वाले शख्स पर थी हमले की योजना, तभी युवती हो गई गोलीबारी का शिकार
Wednesday, May 31, 2023-05:40 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस उन दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस है, जिन्होंने युवती के पैर में गोली मारी थी। दरअसल इंदौर में एक युवती को पैर में गोली लगने का मामला सामने आया था। पूरा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शुरुआती जांच में पुलिस ने घायल युवती को हिरासत में लिया है। वहीं साथ आए 2 बदमाशों की पुसिस तलाश में जुटी है। वहीं इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है।
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। इस पूरे मामले पर आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया गोलीकांड की पूरी घटना पैसे लेनदेन को लेकर हुई है। आशु बाबा नामक फरियादी द्वारा शिकायत की गई है कि अलीशा नामक एक लड़की से उनको पैसे लेने थे और 2 दिन पहले से उस लड़की से बातचीत हो रही थी। लेकिन अचानक अलीशा द्वारा दो युवकों को अपने साथ लेकर आई और विवाद करने लगी। इसी बीच विवाद में साथ आए बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें उल्टे अलीशा को ही पैर में गोली लग गई। साथ आए दो लड़के मोइन और मोहम्मद मौके से फरार हो गए। जिनकी अब पुलिस तलाश कर रही है, तो वही एक दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है।