अमेरिका की FBI टेक्नोलॉजी को फॉलो करेगी इंदौर पुलिस, सभी अपराधियों की बनेगी डिजीटल कुंडली
Thursday, Dec 16, 2021-06:33 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इंदौर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग की तरह काम कर रही है। ड्रोन कैमरे से चेकिंग के साथ-साथ इंदौर पुलिस अपराधियों की डिजिटल कुंडली बना रही है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद देश में पहला नवाचार विश्व की सबसे हाईटेक अमेरिका की एफबीआई की तरह इंदौर पुलिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी।
दरअसल इंदौर पुलिस एक ऐसा डिवाइस तैयार करने पर काम कर रही है जिसमें संदिग्ध व्यक्ति का बायोमेट्रिक लेने के बाद उसका पूरा डाटा सामने आ जाएगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि हमने प्रयोग के तौर पर इस काम को शुरू कर दिया है। पुलिस के पास सभी अपराधियों का डाटा मौजूद रहता है। इस सिस्टम से भविष्य में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिलेगी और क्राइम को रोकने में यह एक बड़ा हथियार साबित होगा। वही आने वाले समय में इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा। इसमें ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी। मेट्रो शहरों में इस सिस्टम के तहत काम हो रहा है। हम इसका अध्ययन कर रहे हैं। वहीं नशे की रोकथाम के लिए शुरू हुई नारको हेल्पलाइन में अब तक 25 शिकायतों पर कार्रवाई हो चुकी है।