रानी कमलापति की तर्ज पर बनेगा इंदौर का रेलवे स्टेशन, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग
Wednesday, Dec 22, 2021-06:45 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि रानी कमलापति के बाद अब इंदौर रेलवे स्टेशन का भी आधुनिकीकरण होगा। इंदौर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप होगा। स्टेशन पर हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, होटल , रेस्टोरेंट जैसी सारी सुविधाएं मिलेंगी।
दरअसल, इंदौर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। बैठक में इंदौर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट को लेकर और बस एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को कनेक्ट करने की चर्चा हुई। रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट आने वाले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा।