ग्वालियर अंचल में BJP में घमासान, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष बोले- समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो नहीं करूंगा पार्टी के लिए काम
Friday, Jun 09, 2023-07:20 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी में टिकट के लिए घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है। BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा की पार्टी को दो टूक चेतावनी दी है। नारायण कुशवाहा का कहना है कि समीक्षा गुप्ता को अगर दक्षिण विधानसभा सीट पर टिकट दिया तो पार्टी के लिए काम नहीं करूंगा।
नारायण कुशवाहा का कहना है कि समीक्षा गुप्ता को छोड़कर पार्टी किसी को भी टिकट दे तो कोई आपत्ति नहीं है। अनूप मिश्रा को टिकट दिए जाने पर भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है। नारायण सिंह ने 2018 की हार का ठीकरा समीक्षा गुप्ता पर फोड़ते हुए कहा कि समीक्षा गुप्ता की वजह से ही बीजेपी को 2018 में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही साथ नारायण सिंह ने दावा किया कि यदि समीक्षा को टिकट मिला तो ग्वालियर अंचल से कांग्रेस की ही जीत होगी।