इंदौर एयरपोर्ट में पहली इंटरनेशनल फ्लाइट आज से शुरू, दुबई के लिए भरी जाएगी उड़ान
Monday, Jul 15, 2019-01:10 PM (IST)

इंदौर: प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर का देवी अहिल्या बाई होल्कर एय़रपोर्ट आज से इंटरनेशनल होने जा रहा है। इस एयरपोर्ट से आज विदेश के लिए पहली फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। आपको बता दें कि एयर इंडिया की पहली फ्लाइट दुबई के लिए आज उड़ान भरेगी। फिलहाल ये उड़ाने सीमित हैं।
विदेश के लिए शुरू हो रही उड़ानों में यात्रियों का स्वागत मालवी परंपरा के तहत पगड़ी पहनाकर किया जाएगा। इस अवसर पर एयर इंडिया के CMD अश्विनी लोहानी भी मौजूद रहेंगे। इस बीच विदेश जाने वाली पहली फ्लाइट को वॉटर सैल्यूट भी दिया जाएगा।
बता दें कि होल्कर एयरपोर्ट को 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिला था। इसलिए काफी लंबे समय से यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट चालू करने की मांग की जा रही थी जो आज पूरी होने जा रही है।