क्या MP में कोरोना की तीसरी लहर की दे रही दस्तक ! एक बार फिर नए आंकड़ों ने डराया

Sunday, Aug 01, 2021-11:30 AM (IST)

भोपाल(इजहार खान): मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को एक दम से कोरोना वायरस के मामले बढ़े। शनिवार को एक ही दिन में 22 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही कई दिनों बाद 20 का आंकड़ा पार हुआ है। तीसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढा दी है। 22 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,828 तक पहुंच गई है ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है और प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,513 है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 122 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,828 संक्रमितों में से अब तक 7,81,193 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 9,16,779 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,18,61,271 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।

दरअसल पिछले कई दिनों से प्रतिदिन कोरोना के लगभग 20 से कम ही नए मरीज आते थे लेकिन शनिवार को एकदम से 22 मरीज सामने आए जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि सितंबर में कोरोना की तीसरी की लहर आने की आंशका जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी जिलों के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों (सीएमएचओ) का पत्र लिखकर कहा है कि सैंपल लेने में कोताही नहीं बरतें। सभी जिले रोज तय लक्ष्य के अनुसार सैंपल लें, जिससे संक्रमितों की समय रहते पहचान की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News