भोपाल से प्रयागराज जाना आसान, यहां देखें ट्रेन-फ्लाइट की पूरी डिटेल
Wednesday, Jan 15, 2025-10:24 PM (IST)
भोपाल। महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा अन्य राज्यों की सरकारें भी अपने प्रदेश के शहरों से प्रयागराज के लिए ट्रेन, बस व फ्लाइट का संचालन कर रही हैं। अगर आप भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जाना चाहते हैं तो यहां आपको प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी। इनमें से कुछ ट्रेन रेगुलर हैं।
इन ट्रेनों में सफर कर आप पहुंच जाएंगे प्रयागराज
1. गाड़ी संख्या 01025 बलिया स्पेशल ट्रेन सुबह 4:05 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलती है और शाम 6:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच जाती है। यह ट्रेन शनिवार मंगलवार और गुरुवार को ही चलती है।
2. गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में सातों दिन सुबह 03:53 बजे रानी कमलापति स्टेशन से निकलती है, जो 15:45 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाती है।
3. गाड़ी संख्या 15560 दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन यह ट्रेन सिर्फ सप्ताह में एक दिन चलती है, शनिवार को सुबह 8:20 बजे बैरागढ़ से निकलती है, और शाम को 6:00 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाती है।
4. गाड़ी संख्या 14115 प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन सातों दिन शाम 16:20 बजे भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से निकलती है। यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे के लगभग प्रयागराज पहुंच जाती है।
5. गाड़ी संख्या 19483 बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिन शाम 17:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से निकलती है। सुबह 07:18 बजे प्रयागराज पहुंचती है। यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चलती।
6. गाड़ी संख्या 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन यह ट्रेन भी 6 दिन चलती है 20:45 पर भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से निकलती है और सुबह 8:45 पर प्रयागराज पहुंच जाती है, यह ट्रेन सोमवार को नहीं चलती।
फ्लाइट से जाने का मार्ग, यहां देखें पूरी डिटेल..
भोपाल से प्रयागराज हवाई यात्रा के लिए फ्लाइट फिलहाल भोपाल से रायपुर होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाती है। आपको बता दें की एयरपोर्ट प्रबंधन ने भोपाल से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसमें तीन कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है।