भोपाल में MD ड्रग्स के साथ यासीन गिरफ्तार, मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो, जानिए पूरा मामला

Thursday, Jul 24, 2025-01:06 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ड्रग्स तस्करी और अपराध से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने शाही दरबार के सामने यासीन और एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यासीन के पास से एक ग्राम एमडी और दूसरे के पास से दो ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है।

यासीन की गाड़ी में पत्रकार कोटे का विधानसभा पास लगा था, जिस कार से ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने दो गाड़ियां जब्त की हैं, जिनमें से एक में अवैध पिस्टल भी मिली है। यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले हैं। 

PunjabKesariअब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। वीडियो की जांच साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये कब और कहां शूट किए गए और इनमें शामिल बाकी लोगों की पहचान हो सके। पुलिस ने आरोपीयो को पांच दिन की रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News