political crisis in maharashtra: शिवसेना का बिखर रहा है कुनबा, विधायकों का विश्वास खो चुकी है उद्धव ठाकरे सरकार: जयभान सिंह पवैया
Tuesday, Jun 21, 2022-12:27 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): महाराष्ट्र के सह संगठन प्रभारी और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया (bjp leader jaibhan singh pawaiya) ने शिवसेना (shivsena) पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उद्धाव ठाकरे सरकार के दो दर्जन विधायक गायब होने पर होने पर जयभान सिंह पवैया (jaibhan singh pawaiya) ने कहा कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना (congress and sevsena) ने मुंह की खाई है। शिवसेना की सरकार (shivsena government) विधायकों का विश्वास खो चुकी है। हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनका कुनबा बिखर रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि अब महाराष्ट्र को हम राजनीतिक संकट (political crisis in maharashtra) में नहीं डालना चाहते हैं। महाराष्ट्र की सरकार का पतन अब उनके ही कुनबे के द्वारा होने वाला है।