gyanvapi masque: सत्य के सामने मुस्लिम समुदाय को कर देना चाहिए समर्पण

5/17/2022 5:32:56 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvapi masque) में हिंदू पक्ष द्वारा शिवलिंग (shivling) मिलने के दावे के बाद पूरे देश से बीजेपी नेताओं (bjp leader) में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस कड़ी में बजरंग दल (bajrang dal) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया (jaibhan singh pawaiya) का भी बयान सामने आया है। जयभान सिंह ने कहा कि राम मंदिर (ram temple) के मामले में मुस्लिम (muslim) चूक गए, लेकिन ज्ञानवापी उनके लिए अवसर है। वह सत्य के सामने समर्पण कर देना चाहिए।

PunjabKesari

ओवैसी जैसे चंद लोगों के हाथों की कठपुतली न बने मुस्लिम समुदाय: जयभान सिंह

सनातनी स्थलों को अदालतों में धकेलना उचित नहीं है। काशी और मथुरा (kashi, mathura) जैसे मुद्दे को लेकर आगे आये मुस्लिम समुदाय (muslim community), उसके बाद देश में एक अलग सद्भाव की फिजा होगी। मुस्लिम समुदाय (muslim community) को सलाह दी जाती है कि वह ओवैसी (owaisi) जैसे चंद लोगों के हाथों की कठपुतली न बने। बल्कि आगे आकर उदारता दिखाए। जयभान सिंह (jaibhan singh) ने धार की भोजशाला (bhojshala) पर कहा कि एक भोजशाला नहीं कई ऐसे स्थल है, जहां मुस्लिम समुदाय को आगे आकर हिंदुओं (hindus) को सौंप दिया जाना चाहिए। सैकड़ों सालों पहले आये आक्रांताओं की निशानियों को हम क्यों झेले?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News