Jaivardhan Singh के लिए इससे बेहतर बर्थ-डे गिफ्ट नहीं हो सकता! सुवेग राठी की एक पहल पर दिव्यांगों ने लुटाया प्यार

Sunday, Jul 10, 2022-01:25 PM (IST)

इंदौर: कमलनाथ सरकार (kamalnath government) में कैबिनेट मंत्री रहे जयवर्धन सिंह (jaivardhan singh) के जन्मदिन के मौके पर सेवाकार्य का कार्य किया गया। इस दौरान दिव्यांग बालिकाओं के साथ इंदौर स्थित महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में भारतीय युवा कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (mp congress committee) के सचिव सुवेग राठी के नेतृत्व में जयवर्धन सिंह के समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया ।

PunjabKesari

हर्ष के साथ मनाया जयवर्धन सिंह जन्मदिन 

इस मौके पर दिव्यांग बालिकाओं (handicapped children) के साथ केक काटा गया। उनको फल और मिठाइयां बांटकर ज़रूरत का सामान दिया गया। इस मौके पर नीतीश कौशिक, भूपेन्द्र भालेराव, आदित्य पांचाल, अवधेश गर्ग, संजय रावत, गोपाल अग्रवाल समेत कई समर्थक उपस्थित रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News