मलैया ने तोड़ी चुप्पी बोले- दलबदलू प्रत्याशी को जनता पसंद नहीं करती इसलिए राहुल लोधी हारे

5/3/2021 6:13:40 PM

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): दमोह में कांग्रेस की शानदार जीत और राहुल लोधी की हार के बाद बीजेपी में गदर मचा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी ने अपनी हार का ठीकरा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के सिर पर फोड़ा है और उनपर भीतरघात का आरोप लगाया है। ऐसे में जयंत मलैया ने चुप्पी तोड़ते हुए राहुल लोधी के आरोपों का खंडन किया है और कहा कि बीजेपी नहीं हारी बल्कि राहुल लोधी की छवि के खिलाफ जनता ने मतदान किया और परिणाम सामने आए। 

PunjabKesari

इतना यही नहीं रुके उन्होंने 2018 के आम चुनाव में उनको मिली हार का हवाला देते हुए कहा कि जनमत को स्वीकार करना चाहिए, उनके पास अपनी हार के कारण बताने के वाजिब कारण थे लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। अब अपनी हार पर राहुल लोधी को आत्मविश्लेषण करना चाहिए।

PunjabKesari

वहीं, राहुल लोधी द्वारा मलैया को पार्टी से निष्कासित करने की मांग पर कहा कि जिसे जहां शिकायत करनी है करता रहे। मैं इन चीजों पर सफाई नहीं देता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं के पास मैं भी अपनी मांग को रखूंगा। राहुल लोधी ने मेरा नाम साजिश के तहत लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News