कटनी में युवक पर जेसीबी चढ़ाकर बकेट से दबाया, कमर टूटी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Wednesday, Sep 04, 2024-01:09 PM (IST)
कटनी। (संजीव वर्मा): शहर क़े बरगवां क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक जेसीबी चालक ने युवक के ऊपर जेसीबी चढ़ाते हुए जेसीबी के बकेट से उसको दबाकर घायल कर दिया। घटना के बाद जेसीबी चालक वाहन सहित मोके से फरार हो गया, घायल क़ो जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकरी लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची ओर फरार वाहन चालक की तालाश में जुट गई व घटना की जांच की जा रही है। घटना बारगवां स्थित कटाएघाट मोड़ के पास हुई। घायल अतुल तिवारी ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन में वेंडर का काम करता है।
काम से छूटकर वह भट्टा मोहल्ला अपने घर जा रहा था तभी जेसीबी चालक ने उस पर जिसेबी चढ़ाते हुए बकेट से दबा दिया। इस घटना में युवक की कमर में कई जगह चोट आई है, युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जेसीबी चढ़ाने और बकेट से दबाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायल युवक अतुल का कहना है कि जेसीबी चालक से तरीके से रोड़ बनाने के लिए कहा गया था इसी बात को लेकर उससे विवाद हुआ था जब गाली देने से मना किया तो उसने जेसीबी चढ़ा दी।