पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, किसान कर्जमाफी को लेकर कही ये बात

Tuesday, May 19, 2020-05:20 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया के प्रभारी जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का राशन मध्य प्रदेश में बेचा जा रहा है। साथ ही उन्‍होंने कोरोना संक्रमण को लेकर क्‍वारंटाइन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा किसान कर्ज माफी को लेकर भी जीतू पटवारी ने सरकार को जांच की खुली चुनौती दी। यही नहीं, कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कोर्ट जाने की बात कही है। इसके अलावा उन्‍होंने शराब ठेकेदारों के रेवेन्यू में राहत दिए जाने के सरकार के संकेतों पर भी सवाल उठाए हैं।

 

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में उत्तर प्रदेश का गेहूं तुलाते पकड़ा गया। सरकार की इस में मिली भुगत है। पुलिस ने पांच ट्रक उत्तर प्रदेश का राशन खरीदी केंद्र पर तोलते हुए पकड़ा और प्रकरण दर्ज किया। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

PunjabKesari

कोरोना भाजपा सरकार के लिए अवसर
जीतू पटवारी ने कोरोना को भाजपा सरकार के लिए अवसर बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटरों को दिए जा रहे बजट और राजस्थान सरकार के बजट में भारी अंतर है। प्रदेश सरकार राजस्थान के मुकाबले क्‍वारंटाइन पर ज्यादा राशि खर्च कर रही है।

PunjabKesari

किसान कर्ज माफी पर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा कोई भी जांच करा लें हम तैयार हैं। प्रदेश के मतदाताओं ने किसान कर्ज माफी के नाम पर वोट दिया था। भाजपा अतिक्रमण कर पिछले दरवाजे से सरकार में आई है। अब भाजपा सरकार को कमलनाथ सरकार का अधूरा किसान कर्ज माफी का कार्य करना चाहिए। सरकार कर्ज माफी में घोटाला और गड़बड़ी की आशंका जताकर कर्ज माफी को रोकने की भूमिका बना रही है। पूर्व मंत्री के मुताबिक किसान कर्ज माफी में गड़बड़ी का अंदेशा जताने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी का भी कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News