सर्दी-जुकाम के इलाज के बाद मौत: इंजेक्शन लगते ही मुंह से झाग, झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर आरोप

Sunday, Dec 14, 2025-04:05 PM (IST)

भिंड। जिले के मिहोना कस्बे में शनिवार को इलाज के नाम पर एक किसान की जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि बिना जांच के लगाए गए इंजेक्शन के तुरंत बाद मरीज को तेज खुजली, सांस फूलना और मुंह से झाग आने लगा। घबराए परिजन उसे सिविल अस्पताल लहार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

जगनपुरा गांव निवासी किसान अखिलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत उर्फ नीरू (45) को केवल सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। इलाज के लिए वह मिहोना स्थित डॉ. विजय बंगाली के क्लिनिक गया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने उचित जांच किए बिना इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद हालत तेजी से बिगड़ गई।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना पर मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही गई है। आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी है।

घर में खुशियां थीं, मातम पसर गया

अखिलेन्द्र के परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। 3 दिसंबर को ही बड़ी बेटी की सगाई हुई थी, घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं—लेकिन एक इंजेक्शन ने सब कुछ छीन लिया।

परिजनों का आरोप

परिजनों का साफ कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन से मौत हुई है। वे दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News