जीतू पटवारी का सरकार बड़ा हमला, बोले- विजय शाह CM मोहन की रीड़ की हड्डी, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई

Monday, Jan 26, 2026-12:36 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पाकिस्तान पर युद्ध में भारत की जीत के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर सुप्रीम कोर्ट को आदेश के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है। ऐसे में कांग्रेस लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के झंडा वंदन करने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

मध्य प्रदेश के पीएससी के जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर आज जुबानी हमला किया और कहा कि डॉक्टर मोहन यादव की रीड की हड्डी नहीं है, नहीं तो अब तक मंत्री पर कार्रवाई हो जाना चाहिए थी। जीतू पटवारी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी में खट्टास चल रही है। छिंदवाड़ा में 26 बच्चे मरे, स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना था। इंदौर में 28 लोगों की मौत हुई, कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा होना था। महापौर को उसी वक्त सस्पेंड करना था और उनपर एफआईआर दर्ज होना था। ये काम एक भी नहीं हुआ। ये अपने आप में मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं।

मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई को लेकर कोर्ट से आदेश भी हो चुका है किंतु अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। जीतू पटवारी इंदौर के गांधी भवन स्थित झंडा वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने भाजपा सरकार और सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव को जमकर आड़े हाथ लिया। बता दें कि विजय शाह रतलाम मे गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, वहीं खंडवा में उन्होंने ध्वजारोहण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News