पेंशन घोटाले को लेकर कांग्रेस पर बरसे कैलाश, कमलनाथ सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

10/8/2019 4:49:33 PM

इंदौर: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर किसानों के पैसों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कैलाश ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के पास माइनिंग, खनिज समेत विभिन्न विभागों की अवैध कमाई से बनाया गया नंबर दो का पैसा है। यही नहीं विजयवर्गीय ने खुद के ऊपर लग रहे पेंशन घोटाले पर भी कांग्रेस को चेतावनी दी है। 

PunjabKesari

विजयवर्गीय ने कहा कि ‘राज्य की कांग्रेस सरकार के पास नम्बर दो का पैसा है, ये पैसा शराब, अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से अवैध कमाई से इकठ्ठा किया गया है। किसानों के हक का पैसा जो सरकारी खजाने में जमा होना था वो नेताओं के घर चला गया इसलिए किसानों को मुआवजा नहीं बंट पा रहा। बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई लेकिन सरकार अभी तक मुआवजे की व्यवस्था नहीं कर पाई है। नेता अपनी जेब भरने में लगे हैं। किसानों की चिंता किसी को नहीं है।  कांग्रेस के द्वारा विजयवर्गीय पर लगाए जा रहे पेंशन घोटाले को लेकर उनका कहना है कि ‘सरकार को जो उखाड़ना हो उखाड़ ले, मैं चिंता नहीं करता’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News