MLA आकाश के ''खलनायक डांस'' पर कैलाश ने चुटकी लेने वालों को कहा ''चवन्नी छाप''

Thursday, Sep 19, 2019-09:37 AM (IST)

ग्वालियर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के खलनायक डांस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं चवन्नी छाप लोगों के सवालों के जबाव नहीं देता। महासचिव ने मीडिया के सवाल को टालते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के मंत्रियों के फालतू सवालों के जवाब नहीं देता। बता दें कि कमलनाथ के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा महासचिव और उनके विधायक बेटे पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेनी चाहिए, क्योंकि इन दिनों हीरो-हीरोइन जरा कमजोर पड़ रहे हैं।

PunjabKesari

कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश में बारिश से हो रहे नुक्सान के सवाल पर कहा कि कमलनाथ सरकार सर्वे करने की बजाए सो रही है और केंद्र पर मदद न देने का आरोप लगा रही। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। सीएम और अफसर सोते रहते हैं। जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के पास जाकर अपने राजनीतिक धर्म का पालन कर रहे हैं।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह को लिया आड़े हाथ
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान को निकृष्ट बताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और चिदंबरम हमेशा हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले शब्दों का निर्माण करते हैं। हिंदू आतंकी, भगवा आतंकवाद, भगवा रेपिस्ट जैसे शब्द दिग्विजय ने दिए हैं। ये तुष्टिकरण की नीति है। ऐसे शब्द भारत की किसी भी डिक्शनरी में नहीं पाए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News