होली पर आकाश विजयवर्गीय पर भारी पड़े कैलाश विजयवर्गीय, बेटे के साथ गली में खेला क्रिकेट, खूब लगाए चौके छक्के
Wednesday, Mar 08, 2023-01:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय ने होली का उत्सव कुछ खास अंदाज में मनाया। होली पर वे रंगों से सराबोर होकर गली में मोहल्ले के लोगों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे पर भारी पड़ते नजर आए और उन्होंने बेटे आकाश की बॉल पर चौके छक्के जड़ दिए।
दरअसल होली के मौके पर विजयवर्गीय अपने निवास की गली में मोहल्ले के लोगों के साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे। विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय की गेंद पर उन्होंने जम कर चौके छक्के लगाए वहीं पिता की गेंद पर पुत्र आकाश ने भी जमकर बल्लेबाजी की।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार मिलन का त्यौहार है। ये भूल चूक और माफी मांगने का त्यौहार है। पुराने लड़ाई झगड़े भूलकर नए सिरे से संबंध स्थापित करने का त्योहार है।