सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर बोले विजयवर्गीय, ''यह MP के लिए गौरव की बात होगी''

Tuesday, Jul 30, 2019-11:39 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे मंथन के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए परफैक्ट बताया है और कहा कि यदि सिंधिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।

PunjabKesari

दरअसल, सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय राजधानी भोपाल आए हुए थे। वहां वे नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने आए थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां पत्रकारों से रूपरू हुए।

PunjabKesari

इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिंधिया की उम्मीदवारी से जुड़ा सवाल पूछा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मेरी शुभकामनाएं सिंधिया जी को कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी, अगर वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो।'

PunjabKesari
 

MP मिशन की सरेआम करेंगे घोषणा
जयपुर में मिशन एमपी वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में सोमवार को दोबारा कहा कि बीजेपी मिशन एमपी की घोषणा सरेआम करेगी। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मिशन एमपी कब शुरू होगा तो विजयवर्गीय ने कहा कि जब मिशन एमपी शुरु करना होगा तो सरेआम घोषणा करके बताएंगे कि मिशन एमपी चालू हो गया है।

PunjabKesari

बता दें कि कैलाश  विजयवर्गीय से बीते रविवार को जब मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बयान में कहा कि कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद एक नया मिशन शुरू किया जाएगा।

 












 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News