कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - मैंने कभी 200 करोड़ एक साथ नहीं देखा, मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी बैठे हैं

Sunday, Dec 10, 2023-01:27 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी):  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़ से ज्यादा राशि को लेकर कांग्रेस के साथ टीएमसी और पूरे विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी एक साथ इतने रुपए नहीं देखे, आमजन ने भी नहीं देखे होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारी हैं।

 

विजयवर्गीय ने x पर वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि यह रुपए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के जो उनके गोदामों से मिले हैं। करोड़ों रुपए विपक्ष के लोगें के पास ही क्यों मिलते हैं? इसके पहले टीएमसी के एक मंत्री के यहां सवा सौ करोड़ रुपए मिले थे। यह जनता का पैसा जो टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में जाना था। यह जिस तरह से अभी भी देश को लूट रह हैं, फिर 60 साल में कितना लूटा होगा? मुहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचारी लोग जो लूट रहे हैं, उन्हें हिसाब देना होगा। इन्हें जेल भिजवाना होगा। जब कार्रवाई होती है तो यह ईडी, आईटी पर आरोप लगाते हैं, क्यों नहीं जाएगी एजेंसी, सौ, दो सौ करोड़ रुपए कांग्रेस, टीएमसी वालों के यहां से मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News