कलयुगी बाप ने अपने 1 साल के बेटे की कर दी हत्या, पत्नी से बोला- आज से हम दुश्मन हुए
Friday, Feb 25, 2022-04:15 PM (IST)

बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): बेमेतरा में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बाप ने अपने ही मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। 1 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर आरोपी बाप घटनास्थल से फरार हो गया। हत्या के बाद इधर उधर भटककर आरोपी ने स्वंय ही अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात बेमेतरा की चंदनु चौकी क्षेत्र की महामाया धाम के बुचीपुर से सामने आई है। जहां सुबह 8 बजे सुबह पिता शिव प्रसाद साहू ने ही अपने ही छोटे मासूम बेटे को जो कि महज 1 साल का है जिनका नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बच्चे को घर के बाहर खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या में मासूम बच्चे का गला शरीर से अलग हो गया है। हत्या करने के बाद आरोपी स्वंय खेत में काम करने गए पत्नी को सूचना देकर कि मैं अपने बेटे को मार दिया हूं। "अब हम दोनों दुश्मन हो गए है" करके अपनी पत्नी को सूचना कर स्वयं मौके से फरार हो गया। हालांकि इधर-उधर भटक कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।