दिग्विजय सिंह के फोन पर बोले कमलनाथ, 'बाकलीवाल कमजोर कैंडिडेट जीतेगा नहीं'

3/13/2019 9:25:13 AM

इंदौर: लोकसभा चुनावी समर में टिकट के लिए उम्मीदवारों की जद्दोजहद जारी है। कांग्रेस की तरफ से कुछ सीटों पर नाम तय हो गए है हांलाकि अंतिम निर्णय पार्टी का होगा। जबकि कुछ के लिए अभी विचार किया जा रहा है। इसी बीच टिकट के लिए दावेदारी जता रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की उम्मीदों पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी ने पानी फेर दिया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ खुद शहर अध्यक्ष के सामने यह बात जाहिर हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फोन पर स्पीकर ऑन कर के बात करते हुए सीएम से बाकलीवाल की उम्मीदवार राय मांगी। इस पर कमलनाथ ने उन्हें कमजोर उम्मीदवार करार दिया।

PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार, दिग्विजयसिंह इंदौर से चार्टर्ड प्लेन से रीवा के लिए रवाना हो रहे थे। फ्लाइट में समय था तो दिग्विजय ने वीआईपी लाउंज में इंतजार करने की बजाय विमानतल के पार्किंग एरिया में कार्यकर्ताओं से मिलने का फैसला किया। शहर कांग्रेस के तमाम नेता वहां पहुंच गए।

PunjabKesari

विमानतल पर सभी नेताओं के सामने इंदौर लोकसभा के दावेदारों के नाम पर चर्चा शुरू कर दी। दिग्विजयसिंह ने दावेदारों के तौर पर पंकज संघवी, सत्यनारायण पटेल, प्रीति अग्निहोत्री, डॉ.पूनम माथुर, स्वपनिल कोठारी और अर्चना जायसवाल का नाम गिनाया। वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं से कहा अकेले में इन नामों पर मुझे राय देना। इस बीच दिग्गी ने विनय बाकलीवाल से पूछ लिया कि, 'क्या तुम लोकसभा लड़ना चाहते हो? इच्छा है तो बोलो, मैं सीएम से बात करता हूं।'

PunjabKesari

इसी बीच दिग्विजयसिंह के मोबाइल पर सीएम का फोन आ गया। सिंह ने स्पीकर ऑन कर कमलनाथ से बात की और पूछ लिया कि विनय टिकट मांग रहा है। दूसरी ओर से आवाज आई कि नहीं वो हार जाएगा, कमजोर उम्मीदवार है। यह सुन वहां खड़े कांग्रेस नेता बाकलीवाल की ओर देखकर हंसने लगे। दिग्विजयसिंह ने नाथ से कहा कि, 'मैं स्पीकर पर बात कर रहा हूं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News