कमलनाथ कैबिनेट की मीटिंग आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मोहर
Wednesday, Dec 11, 2019-10:39 AM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग कुछ देर बाद शुरु होने जा रही है। आज की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। 17 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है, इस लिहाज से भी इस कैबिनेट मीटिंग को अहम माना जा रहा है।
इसमें अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद सरकार अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में पेश करेगी। इसके अलावा मंदिर एक्ट के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। कमलनाथ सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों को रियायती दर पर जमीन भी उपलब्ध कराएगी।