साल 2020 में कमलनाथ कैबिनेट की पहली मीटिंग आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

1/4/2020 10:14:54 AM

भोपाल: आज कमलनाथ सरकार की नए साल की पहली कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। यह मीटिंग 11 बजे मंत्रालय में बुलाई गई है। आज की इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसमें प्रमुख तौर पर सीएम कमलनाथ की शुक्रवार को अधिकारियों से विभागों के एजेंडे को लेकर हुई चर्चा को जोड़ कर देखा जा रहा है।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

  • कर्मचारियों के लिए जीवन बीमा योजना लाई जाएगी। इसमें 10 लाख तक की राशि का इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ पेंशन धारी कर्मचारियों को भी मिल सकेगा।
  • इंदौर में तीसरा आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित। इसमें 165 करोड़ रुपए की लागत से नौ मंजिला इमारत बनाई जाएगी। यह प्रोजेक्ट ढाई एकड़ जमीन में डेढ़ साल में पूरा होगा।
  • मंत्रियों का स्वेच्छानुदान एक करोड़ रुपए करने के प्रस्तावों को भी रखा जा सकता है।
  • एससी एसटी आरक्षण को 10 साल बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
  • कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर स्पोर्ट्स और लाइब्रेयिन के पद का सृजन के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी।
  • द अक्षय पात्र फाउंडेशन को भोपाल और छिंदवाड़ा में मिड डे मील कार्यक्रम में पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीयकृत रसोईघर निर्माण देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
  • उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में कार्यभार के आधार पर सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी और ग्रंथपाल के नए पद बनाने के प्रस्ताव।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक पीके सिंह को संस्थागत वित्त में छह माह की संविदा नियुक्ति देने को लेकर विचार किया जा सकता है।
  • संविधान विधेयक 2019 का विधानसभा से अनुसमर्थन संकल्प के माध्यम से कराने सहित अन्य मुद्दों पर विचार।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News