नए साल से नए एंजेडे के साथ काम करेगी कमलनाथ सरकार, जानिए क्या है प्लान
Monday, Dec 30, 2019-01:26 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में नए साल के साथ- साथ कमलनाथ सरकार कामकाज के नए एजेंडे भी अपनाने जा रही है। इसके लिए सीएम कमलनाथ 3 जनवरी को उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसमें सरकार 2020 में किए जाने वाले अहम कार्यों को लेकर रणनीति तैयार करेगी। इस बात की जानकारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि 2025 का हमने जो विज़न डॉक्यूमेंट पेश किया हैं उसे हम लागू करने पर बात करेंगे।
1. माफियाओं पर हो रही सख्त कार्रवाई 2020 में भी जारी रहेगी।
2. 2020 में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षा विज़न ला रहे हैं।
3. प्रदेश में बांस की खेती को बढ़ाने के लिए छिंदवाड़ा में पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा।
4. भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल कैटेगिरी में लाया जाएगा।
5. बाघों के संरक्षण के लिए सरकार उचित कदम उठाएंगी।
6. फंड बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रोडमैप तैयार किया जाएगा