महू: आदिवासी पीड़ित परिवार से मिले कमलनाथ, बोले- जो न्याय की बात करता है मंदसौर कांड की तरह ये गोली चलाते हैं

Saturday, Mar 18, 2023-12:58 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल) : पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को महू में पुलिस की गोली से लगने से जान गंवाने वाले भेरूलाल के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता से बातचीत की और घटना को दुखद बताया। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि साधारण सरल नौजवान को गोली मारी गई जो केवल वहां खड़ा हुआ देख रहा था कि क्या हो रहा है? यह गोली कांड मंदसौर के बाद जो इनसे न्याय की बात करें तो ये केवल गोली चलाते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के पास केवल पुलिस पैसा और प्रशासन बचा है। दबाना और छिपाना ये बीजेपी की रणनीति है। चार बच्चों का परिवार बच्चा है। एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है। 10 लाख में जिंदगी भर परिवार का गुजारा कैसे होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News