MP में ताबड़तोड़ तबादलों पर कमलनाथ मंत्री बोले- ''ये कोई नई बात नहीं''

Monday, Feb 11, 2019-12:02 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में हो रहे अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों पर कमलनाथ सरकार की तरफ से बयान आया है। सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि ''सरकार बदलती है तो अधिकारी भी बदलते हैं। ऐसा पहली बार किसी राज्य में नहीं हो रहा है। बीजेपी शासनकाल में भी अधिकारियों के तबादले होते थे।  उन्होंने कहा कि सरकार में कोई सुपर पावर नहीं है। सीएम कमलनाथ 9 बार लगातार सांसद रहे हैं उन्हें किसी सुपर पावर की जरूरत नहीं है।' 


PunjabKesari

 

शिवराज ने साधा निशाना
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों के तबादलों पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "बार-बार के तबादलों से अफसरों का मनोबल गिरता है, तबादलों के जरिए अराजकता का माहौल बन रहा है। मुख्यमंत्री के नाम पर कोई सुपर पावर तबादलों में जुटा है। शिवराज ने यह भी कहा कि 15 दिन में अफसर को बदल देने से प्रशासनिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News